लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरु की जिसके तहत करीब 40 लाख परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के चालीस लाख गरीब परिवारों के बैंक खाते में अक्टूबर माह तक पेंशन की राशि भेज दी जाएगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को गरीबों का चयन कर अप्रैल माह से ही पेंशन देने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष 2014-15 में प्रदेश के 40 लाख गरीब परिवारों के लाभार्थियों के चयन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में माह अप्रैल 2014 से सितंबर 2014 तक की उनकी पेंशन की धनराशि प्रति माह 500 रुपये की दर से कुल 3000 रुपये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अवश्य भेज दी जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 12 लाख अनुसूचित जाति/जन जाति, 10 लाख अल्पसंख्यक वर्ग तथा 18 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लाभार्थी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 में लाभान्वित होने वाले पात्रों से 20 जून तक आवेदन-पत्र अवश्य प्राप्त कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में समाजवादी पेंशन योजना के लिए 2424 करोड़ रुपये के बजट की व्यवथा की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से 40 लाख परिवारों को उनके 6 से 14 आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में अनिवार्य नामांकन, सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण तथा गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने आदि की सूचना समय से उन्हें उपलब्ध कराई जाए।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]