नखास चौकी के खिलाफ व्यापारियों ने मोर्चा खोला,एसपी को घेरने की तैयारी

Uncategorized

daduaaफर्रुखाबाद : बीते कई महीनो से चर्चा का विषय बनी शहर कोतवाली की नखास चौकी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है | व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि नखास चौकी पर कार्यवाही न हुई तो व्यापारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे|

बिजली कटौती के खिलाफ श्याम बिहारी मिश्रा गुट के व्यापर मंडल नेताओ ने शहर क्षेत्र के साहबगंज चोराह स्थित सभासद महेंद्र श्रीवास्तव के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बिजली संकट के साथ-साथ नखास पुलिस चौकी की मशीनरी को ठीक करने के मामले को प्रमुखता से उठाया गया|

संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से व्यापारियों के घर व प्रतिष्ठान सुरक्षित नहीं है| कोतवाली पुलिस चोरी के मामलो में नाकाम साबित हो रही है| वहीँ पुलिस खुद अपराधियों के साथ मिलकर घटनाएँ करा रही है| जिसका जीता जगता उदाहरण नखास चौकी है जिसकी पूरी की पूरी मशीनरी ही डैमैज हो गई है| अपराधिक मामलों में चौकी के सिपाही कमलेश यादव के लिप्त होने की शिकायत पर उसे निलंबित करके अधिकारी जेब में हाथ डाल कर बैठ गये| उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे के अन्दर नखास चौकी की ओवर हालिंग न की गयी तो व्यापारी पुलिस कप्तान के कार्यालय का घेराव करेंगे|

इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, महबूब खान, रियाज़ मोहम्मद,आफताब अंसारी, अजय महरोत्रा, अमित मिश्रा, दीपक गुप्ता, शिवम् दुवे, सौरभ भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे|