फर्रुखाबाद: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शमसाबाद में एक माह से बिजली आपूर्ति ठप होने से छात्राओं का गर्मी से बुरा हाल है। कई छात्राएं बीमार पड़ गई हैं. छात्राओं को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है|
जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व आंधी में कस्तूरबा विद्यालय के पास बिजली का पोल टूट गया था। विद्युत आपूर्ति ठप होने के संबंध में विद्युत निगम व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी थी, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। भीषण गर्मी में पंखे न चलने से छात्राएं बीमार हो रही हैं। कक्षा छह की ज्योति, मनीषा व प्रिया तथा कक्षा सात की अर्चना, सुभाना आदि का इलाज चल रहा है।
छात्राओं ने बताया कि बिजली न आने से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाता। रात में अंधेरा रहता है। सबमर्सिबल भी नहीं चल रहा। नहाने व कपड़ा धोने के लिए हैंडपंप से पानी भरकर सीढि़यों से चढ़कर ऊपर ले जाना पड़ता है। विद्यालय की वार्डन भावना गंगवार के मुताबिक पोल टूटने की सूचना अवर अभियंता को दी जा चुकी है। बीमार छात्राओं का इलाज करा दिया गया है, अब छात्राएं ठीक हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]