नई दिल्ली। वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय चुनाव चिह्न के साथ मतदान डालने पहुंचे। इसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि केवल उन्हीं के दफ्तरों पर ही छापे मारे जाते हैं। तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पोलिंग बूथ पर चुनाव चिह्न के साथ पहुंचने पर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अजय राय चुनाव चिह्न के साथ वोट डालने पहुंचे, ऐसे में अब चुनाव आयोग अजय राय पर क्या कार्रवाई करता है ये देखने लायक है।
राहुल को चुनाव आयोग द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी और मोदी को नोटिस, इस से चुनाव आयोग के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं।
वहीं बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि अजय राय का पोलिंग बूथ पर चुनाव चिह्न के साथ पहुंचना छोटी बात है। इससे वोटर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जो पार्टी इतने बड़े बहुमत से जीत रही है उसको छोटी बातों में ध्यान नहीं देना चाहिए।
सपा के उम्मीदवार कैलाश चौरसिया ने कहा कि अजय राय का कांग्रेस का बिल्ला लगा कर घूमना गलत है। चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अजय राय का इस तरह खुलेआम पोलिंग बूथ पर चुनाव चिह्न के साथ जाना खुलेआम कानून का उल्लंघन है, ये ठीक नहीं है। चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। कानून के ऊपर कोई नहीं है। अजय राय का चुनाव चिह्न के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचने पर चुनाव आयोग इसका नोटिस ले। चाहे कोई भी पार्टी या नेता हो, कार्यवाही होनी चाहिए।
वहीं कांग्रेस अजय राय का बचाव कर रही है। कांग्रेस के मुताबिक चुनाव आयोग अपना काम ईमानदारी से कर रहा है जबकि जिस तरह की बात बीजेपी और आम आदमी पार्टी कर रही है उससे लगता है कि वो दोनों एक-दूसरे के बहुत नजदीक हैं।
बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि वोटिंग के दिन कमल दिखाकर अगर मोदी ने गलती की थी, तो पोलिंग बूथ पर पार्टी के चिह्न के साथ जाना भी अजय राय की गलती है। चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए।
जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि मैं कांग्रेस का उम्मीदवार हूं, ये तो दिल की बात है। मोदी तो कमल का फूल लेकर घूम रहे थे।
आज वोट डालने गए अजय राय ने अपने कुर्ते पर पंजे का निशान लगा रखा था। वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को नोटिस दे दिया है। बनारस में स्पेशल इलेक्शन ऑब्जर्वर प्रवीण कुमार ने कहा कि वोटिंग एरिया के 100 मीटर के अंदर प्रचार सामग्री लाना वर्जित है। लेकिन हमारी अभी की प्राथमिकता इलेक्शन सही से करवाना है।
मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि चुनाव व्यवस्था में अगर शिकायत प्राप्त होती है उसमें तत्काल कार्यवाही करनी पड़ती है। अजय राय का जो भी दोष बनता है उसमें कार्यवाही की जाएगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]