विजय संकल्प यात्रा की सफलता से प्रांशु गदगद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बद्रीविशाल कालेज से पंडाबाग़ मंदिर तक जोरदारी से विजय संकल्प यात्रा निकाली| इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता लंबा झंडा लिए खुशी में झूमते रहे| जिन्होंने भारत माता की जय, ब्रह्मदत्त द्विवेदी, प्रभा दत्त द्विवेदी अमर रहें के नारे लगाए| मार्ग को भाजपा के झंडों से सजाया गया था|

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंडा बाग़ मंदिर के सत्संग भवन में प्रांशुदत्त द्विवेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने रासुका जैसे मुक़दमे में ७ माह जेल में रहने के बाबजूद भी पार्टी से मदद नहीं मांगी हिम्मत न हारकर अपना स्वास्थ्य बढाया|

भाजपा के प्रदेश मंत्री पंकज सिंह ने प्रांशुदत्त को भाई समान बताते हुए कहा कि कई दिनों से बीमार होने के बाबजूद आज कई किलोमीटर पैदल चला| कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर तबियत बिलकुल ठीक हो गयी| उन्होंने कहा कि प्रांशुदत्त के संघर्ष से पूरे प्रदेश के युवा मोर्चा के क कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिली है|

कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता युवा के प्रदेश मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगो का उत्साह देखकर विजय संकल्प यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया है| आप लोगो के सहयोग से ही पुलिस से दो-दो हाथ करके ७ माह जेल में काटे| लेकिन हिन्दुओं की अस्मियता पर चोट होने पर जिले का नाम बदनाम नहीं होने दिया|

उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों का वोट लेने बाले नेता अन्टू अब दिखाई नहीं पड़ रहे है, उनके ही कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहे है| मैंने ऐसे पीडितो की मदद की है और सदैव करता रहूँगा इस दौरान भाजपा नेता सुशील शाक्य, अविनाश सिंह चौहान, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डाक्टर रजनी शरीन, मिथिलेश अग्रवाल, मन सिंह पल, भूदेव राजपूत, डॉ प्रभात अवस्थी, रमा कनौजिया, आदेश गुप्ता, मुकेश राठौर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे, संचालन सत्यपाल सिंह ने किया|