मतगणना स्थल पर रोशनी बढ़ाने के निर्देश

Uncategorized

eleksan 2014फर्रुखाबाद : सातनपुर मंडी में रखी ईबीएम मशीनों के निकट और मतगणना स्थल पर रोशनी बढ़ाने के निर्देश दिये गये है और इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात की गयी है |

जिलाधिकारी पवन कुमार रविवार को मंडी पंहुचे और उन्होंने ईबीएम मशीनो के डबल लाक को चेक किया और सुरक्षा कर्मियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये | उन्होंने एडीएम प्रभुनाथ से लाइट की व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा टेंट के काम को भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये |

डीएम ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर उसे तुरंत टोकने की बात कही है और किसी भी व्यक्ति का किसी भी कीमत पर प्रवेश पर रोक लगायी है | इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट लवकुश तिवारी भी मौजूद रहे |