फर्रुखाबाद : बीती रात अचानक हाईटेंशन लाइन का करेंट उतर आने से नेकपुर चौरासी के तकरीवन एक दर्जन घरो के मीटर में जबरदस्त आग लग गयी जिससे मीटर के साथ साथ अन्य बिजली से चलने बाले उपकरण जलकर खाक हो गये | आक्रोशित भीड़ ने बरेली इटावा मार्ग जाम कर दिया | सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आपने अमले के साथ मौके पर पंहुचे |
दरअसल नेकपुर चौरासी गांव के निकट इटावा-बरेली मार्ग की तरफ हाईटेंसन लाइन डाली गयी है | उसी के नीचे नेकपुर के मोहल्ले की घरेलु सप्लाई के लिए लाइन निकली है |
बिजली बिभाग ने लापरवाही का प्रदर्शन करते हुए दोनों सप्लाई के बीच जादा अंतर नही छोड़ा जिसके चलते शनिवार देर रात हाईटेंसन लाइन का तार छु गया और देखते ही देखते गांव के तकरीवन एक दर्जन से अधिक घरो से आग की तेज लपते निकलने लगी | जिससे सुबोध यादव, दीपक कनौजिया,भगवान दास, आदित्य शुक्ला, दिनेश कुमार, ओमकार,राधेश्याम,सीमापाठक, वृजनंदन,आदि के मकानों में लगे बिजली मीटर मोम की तरह टपक कर जमीन पर गिर गये | कई घरो के टेलीविजन, पंखे , समर आदि बिजली से चलने बाले उपकरण भी फूक गये |आग बुझाने के चक्कर में कई लोग करेंट से बाल-बाल बच गये |
गुस्साये लोगो ने सड़क पर लकड़ी आदि डाल कर इटावा-बरेली मार्ग जाम कर दिया और बिजली बिभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगो का आरोप था की घटना के बाद उन्होंने शहर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने आने से इंकार कर दिया | इसी बीच किसी ने जिलाधिकारी पवन कुमार को फोन पर समस्या से अवगत कराया तो कुछ समय के बाद जिलाधिकारी पवन कुमार,एडीएम प्रभुनाथ फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जब बिजली विभाग की लापरवाही के बारे में जाना तो जिलाधिकारी आग बबूला हो गये और उन्होंने तत्काल अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार को फोन लगवाया डीएम ने सुरेश कुमार को 15 मिनट के अन्दर मौके पर आने को कहा और चेतावनी दी की यदि वह निर्धारित समय तक नही पंहुचे तो पुलिस भेजकर उठवा लेंगे और मुकदमा लिखा कर जेल भेज देगे |
डीएम ने फोन पर ही अन्य अधिकारियो को भी जमकर हडकाया | और लोगो से कहा की उन्हें अबगत कराए की काम हुआ या नही | जाम खुलवाने के बाद डीएम चले गये| इस दौरान बसपा नेता के महेन्द्र कटियार के पुत्र गुरुदीप सिंह, आढती शैलेन्द्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे |