फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ नहीं कि अब एक बार फिर से त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव ने दस्तक दे दी है। उपचुनाव जून माह में होना प्रस्तावित है। जिसकी अधिसूचना इसी माह जारी हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन विभाग से प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों की सूची मांगी है। विभाग ने इसे तैयार करना शुरु कर दिया है।
मालूम हो कि प्रत्येक पांच वर्ष में होने वाला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2015 में होने प्रस्तावित है। पूर्व में आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचन विभाग बूथों का नक्शा व अन्य तैयारियां कर ही रहा है। चूंकि अभी लोकसभा चुनाव भी संपन्न नहीं हो सका। इसकी मतगणना 16 मई को होने के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसी बीच, त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव ने इस सत्र में दूसरी बार दस्तक दे दी है। निर्वाचन विभाग के अनुसार आयोग द्वारा जून माह में उपचुनाव कराया जाएगा। जिसकी अधिसूचना लोकसभा चुनाव के बाद इसी माह कर दी जाएगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]