ठकुरई गुट भी डीआईओएस के खिलाफ, कार्यवाही की मांग

Uncategorized

thakuraiफर्रुखाबाद : जिला विधालय निरिक्षक कार्यालय में लेखाधिकारी मधु शर्मा द्वारा एरियर बिल पर अपने फर्जी हस्ताक्षर बताकर लेखाकार फूलचंद्र गुप्ता द्वारा फज़िवाडा करने से आक्रोशित ठकुराई गुट के नेताओ ने आज डीपीबीपी कोलेज मै बैठकर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की एवं जिला विधालय निरीक्षक के खिलाफ आन्दोलन करने की रणनीति बनाई |

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विध्यालय क प्रधानाचार्य ख़ुशीराम ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षको की पत्रावलियां प्रेषित नहीं की जा रही है | जिससे सामूहिक बीमा की धनराशी नहीं प्राप्त हो रही है | डीआईओएस कार्यालय में तैनात लेखाकार फूलचंद्र गुप्ता द्वारा प्रोन्नत वेतमान की पत्रवालियों पर भी रिश्वत मांगी जा रही है जो की न्यायोचित गलत है |

रामबहादुर सिंह शाक्य , शंजीव कुमार शिंह राठौर , शिवराम सिंह वर्मा , शिवोम द्रीवेदी आदि ने भी शिक्षको की समस्याओ का निस्तारण न होने और फर्जीवाड़े क खिलाफ नाराज़गी व्यक्त की |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]