अब महिला आयोग करेगी राखी का इन्साफ

Uncategorized

नई दिल्ली|| सूचना प्रसारण मंत्रालय के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी टेलीविजन शो राखी का इंसाफ और बिग बॉस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

एनएसडब्ल्यू ने राखी का इंसाफ में अश्लील और भद्दी भाषा का इस्तेमाल करने पर कडी आपत्ति जताई है। वहीं रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीजन में महिला कलाकारों द्वारा पहने गए अशिष्ट कपडों पर नाराजगी व्यक्त की है।

गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लीलता परोसने वाले सनसनीखेज रिएलिटी शो “बिग बॉस 4” और “राखी का इंसाफ” पर निशाना साधते हुए इनके प्रसारणकर्ता कलर्स चैनल व इमेजिन टीवी को रात 11 बजे के बाद ही इनका प्रसारण करने के लिए कहा था।

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना था कि इन कार्यक्रमों ने अपनी सामग्री के चलते प्रसारण के नियमों और नैतिकता का उल्लंघन किया है। इन दोनों कार्यक्रमों की सामग्री ऎसी नहीं है कि इन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सके।