फर्रुखाबाद: मतगणना केन्द्रो की व्यवस्था और सुरक्षा में लगातार बदलाव किये जाते रहे है| तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी वोटो की गिनती| पहला सुरक्षा घेरा मतगणना परिसर के चारो तरफ 100 मीटर की दूरी पर होगा| दूसरा सुरक्षा चक्र मतगणना परिसर में प्रवेश द्वार पर होगा| और तीसरा एवं अंतिम सुरक्षा चक्र मतगणना हाल के गेट पर होगा| गिनती करने वाले कर्मियों को जरुरी स्टेशनरी उपलब्ध करायी जाएगी इसमें नीले रंग का बाल पेन, सील तोड़ने के लिए चाकू (पेपर नाइफ) और प्रत्याशिओ के नाम और नोटा सहित छपी एक टेबल होगी जिस पर वोट अंकित किये जायेंगे|
मतगणना परिसर से 100 मीटर की दूरी पर पहला सुरक्षा घेरा होगा| यहाँ लोकल पुलिस तैनात होगी| इस घेरे के आगे कोई वहां नहीं जा सकेगा| पहला सुरक्षा घेरा पार करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी फोटो युक्त पासधारी और मीडिया पास धारक ही अधिकृत होंगे| एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट की नुयुक्ति पहले घेरे पर होगी| आईटीआई चौराहे से सेंट्रल जेल मार्ग मतगणना के दिन बंद रहेगा|
मतगणना केंद्र का दूसरा सुरक्षा घेरा मंडी गेट पर होगा| यहाँ पर भी सघन तलाशी होगी| महिलाओ की तलाशी के लिए महिला पुलिस बल तैनात रहेगा| यह सुरक्षा राज्य सशस्त्र पुलिस बल के हवाले रहेगी| यहाँ तलाशी के दौरान धूम्रपान का सामान, माचिस, लाइसेंस युक्त हथियार और अनधिकृत (तमंचे आदि) एवं अन्य प्रतिबंधित सामान तलाशी के दौरान जब्त कर लिए जायेंगे| मीडिया कर्मियों के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, कैमरा आदि यहाँ जब्त नहीं होंगे वे अंदर मीडिया कक्ष तक ले जा सकेंगे| दूसरे चक्र के सुरक्षा कर्मी किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल के इर्द गिर्द भटकने नहीं देंगे और मोबाइल का इस्तेमाल अधिकृत मीडिया कक्ष के बाहर नहीं करने देंगे|
तीसरा और अंतिम सबसे सुरक्षा घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल के हवाले होगा| इनकी तैनाती मतगणना हाल के गेट पर होगी और ये सभी की तलाशी एक बार फिर से लेंगे ताकि तय किया जा सके की कोई भी व्यक्ति अंदर मोबाइल या अन्य अनधिकृत सामान न ले जा सके| केवल और केवल आब्जर्वर ही मोबाइल रख सकेंगे जो चुनाव आयोग को जरुरी सूचनाओ को आदान प्रदान करने के लिए इस्तेमाल करेंगे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]