फर्रुखाबाद: मतगणना के लिए चुनाव आयोग का रोड मैप बिलकुल ही बारीकी और पारदर्शिता के लिहाज से बनाया गया है| हर विधानसभा के हाल में एक बड़ा सा ब्लैक/सफ़ेद बोर्ड टेंगा जायेगा जिस पर जितने चक्र होने है वे पहले से ही लिखे जायेंगे| यानि की एक टेबलनुमा प्रदर्शनी होगी| इसमें चक्रवार गणना के बाद आब्जर्वर द्वारा प्रमाणित करने के बाद प्रत्याशियों को मिले मत लिखे जायेंगे| एक चक्र की पूरी प्रक्रिया जिसमे ब्लाक बोर्ड पर अंकन होना भी शामिल है के बाद ही अलगे चक्र की गिनती के लिए स्ट्रांग रूम से मशीने बाहर निकाली जाएँगी|
चुनाव आयोग को गिनती के दौरान किसी भी शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1950) जारी क्या जायेगा| इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी गिनती से संबंधित शिकायत सीधे भारत निर्वाचन आयोग को कर सकेगा| इस नंबर का मतगणना से तीन दिन पहले से प्रचार प्रसार समाचार पत्रो में खबर छपवाकर किया जायेगा|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]