मतगणना हाल के अंदर पुलिस भी नहीं रहेगी

Uncategorized

Counting Hallफर्रुखाबाद: वोटो की गिनती का काम 16 मई दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे शुरू होगा| 5 बजे मतगणना कर्मियों को दूसरे चक्र की ड्यूटी चार्ट दिए जायेगे| दूसरी चक्र की ड्यूटी में सिर्फ यह तय होगा कि कौन कौन से कर्मी किस विधानसभा में गिनती करेंगे या करवाएंगे| तीसरे चक्र की ड्यूटी का आवंटन गणना के दिन लगभग 6 बजे के आसपास होगा| इसमें मतगणना कर्मी को पता चलेगा कि उसे कौन सी मेज पर रहना है| एक बार मतगणना केंद्र में प्रवेश के बाद कोई भी मतगणना कर्मी चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले हाल नहीं छोड़ेगा| परिणाम घोषित होने के बाद भी बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के केंद्र से बाहर नहीं जा सकेगा| चुनाव आयोग से भेजे गए दिशा निर्देशो में इन बातो का जिक्र किया गया है|

मतगणना के लिए फर्रुखाबाद में 4 विधानसभा में 14-14 मेजे लगाई जा रही है| चारो और से मतगणना हाल को टीन की दीवार से घेरा जायेगा| हर मेज पर एक प्रभारी, एक सहायक और एक आब्जर्वर (निगरानी तंत्र) का कर्मी रहेगा| मतगणना कर्मी, निर्वाचन अधिकारी, प्रत्याशियों के गणना एजेंट, चुनाव एजेंट, चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत अन्य ड्यूटी के लिए तैनात कर्मी और आब्जर्वर के अलावा कोई भी व्यक्ति हाल में नहीं रहेगा| यहाँ तक की पुलिस भी सादी या वर्दी में सामान्यता मतगणना पंडाल में नहीं रहेगी| कोई जरुरत पड़ने पर सिर्फ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस को जिला निर्वाचन अधिकारी के बुलाये जाने पर ही हाल में घुसने को मिलेगा| आयोग ने अपने आदेश में ये स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है| इसके अलावा यदि कोई मंत्री (राज्य या केंद्र सरकार का) प्रत्याशी है तो भी हाल में वो बिना सुरक्षा कर्मी के ही प्रवेश करेगा| निर्वाचन अधिकारी के पास अधिकार होगा कि कोई भी व्यक्ति जो आज्ञा का पालन नहीं करता है उसे मतगणना पंडाल के बाहर भेजा सकता है|

पूरी गणना की वीडियो फिल्म बनेगी| हर स्तर पर वीडियो फिल्म बनबाने का निर्देश है| इसकी सीडी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जमा की जाएगी| स्ट्रांग रूम से मशीनो के बाहर निकलने से लेकर गणना मेज तक पहुचाने को भी असंपादित रूप से फिल्माया जायेगा| गणना मेज पर गिनती की व्यवस्था से लेकर आब्जर्वर द्वारा अचानक किसी भी दो मशीनो के निरीक्षण को भी फिल्माया जायेगा| कहने का तात्पर्य ये है कि मतगणना की एक एक बिंदु को असंपादित रूप से फिल्माया जाना है और इसकी बनी सीडी को मांगने पर प्रत्याशियों को निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]