मासूम छात्र को टैक्सी चालक सहित तीन ने बनाया हवस का शिकार

Uncategorized

REPफर्रुखावाद : बीते गुरूवार की रात नौचंदी का मेला देखने गये मासूम को टैक्सी चालक ने बहलाफुसला कर कुकर्म किया | और फरार हो गये | मासूम ने जब परिजनों को सूचित किया तो पीड़ित छात्र की माँ ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है |

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला छोटाबंगशपूरा निवासी 12 वर्षीय छात्र बीते 1 मई की रात मोहल्ला नौलखा में सुल्तान की दरगाह ओअर लगे उर्स के मेले में सरीक होने के लिए गया था | उसी दौरान मोहल्ला खैराती खा निवासी टैक्सी चालक नाजिम पुत्र अमरुद्दीन , असफाक, कासिम उर्फ़ उन्ना, आ गये | पीड़ित की माँ ने आरोप लगाया की यह तीनो मेरे पुत्र को बहलाफुसला कर ले गये और सुल्तान की दरगाह के निकट खराब खड़ी टैक्सी में तीनो ने बारी बारी से मासूम के साथ कुकर्म किया | और फरार हो गये |
छात्र ने घटना अपने परिजनों को बतायी तो शुक्रवार को पीड़ित छात्र की माँ कोतवाली पहुची और जानकारी पुलिस को दी | पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र को मेडिकल चेकअप के लिए लोहिया अस्पताल भेजा है |