सेंट्रल बैंक के प्रबंधक व कर्मी सहित चार पर लाखो की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

Uncategorized

मुकदमाफर्रुखाबाद : सयुक्त खाते में से लाखो रुपये बिना पाट्नर के निकाल देने के मामले में सेंट्रल बैंक की फतेहगढ़ शाखा के प्रबंधक सहित चार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |

शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रदीप अग्निहोत्री पुत्र ज्ञानप्रकाश ने फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है की उसके साथ वर्ष 2006 में बेबर रोड के मोहल्ला ऊँचा निवासी अजय कश्यप ने ज्ञान मेडिकल एजेन्सी के नाम से फार्म खोली थी | जिसका सयुक्त खाता फतेहगढ़ की सेंट्रल बैकं शाखा में खुलवाया था | जिसमे 7 लाख चौदह हजार तीन सौ रूपए थे | प्रदीप ने आरोप लगाया है की उसके साथी अजय कश्यप ने अकेले ही हस्ताक्षर कर के रुपये निकल लिए है | इसमे सेंट्रल बैंक के प्रबंधक आर के गुप्ता के साथ अन्य कर्मियों की भूमिका पर शक जताया है |

फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अजय कश्यप, बैंक प्रबंधक आर के गुप्ता ,बैंक कर्मी जेपी कश्यप व नरेन्द्र पाल के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच भी शुरू कर दी है |