मायावती ने लगाई बाबा रामदेव की सभा पर रोक

Uncategorized

लखनऊ|| उत्तर प्रदेश की सरकार ने योग गुरू बाबा रामदेव की सभाओं पर अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सरकार ने इसी के तहत 22 नवंबर को महाराजगंज में होने वाली बाबा रामदेव की सभा पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि योग गुरू ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरा देश उनके साथ है।

महाराजगंज जिला प्रशासन ने उनके योग शिविर के वीडियोग्राफी कराने के भी आदेश दिए है। जिलाधिकारी विनय श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि निषेधाज्ञा लागू होने के कारण बाबा रामदेव की सभा को अनुमति नहीं दी गई है।

जिलाधिकारी ने हालांकि योग शिविर की वीडियोग्राफी का कोई ठोस कारण नहीं बताया है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री मायावती ने भी पिछले 17 मार्च को पार्टी के 25 साल पूरे होने पर राजधानी लखनऊ में आम सभा में बाबा रामदेव का नाम लिए बगैर कहा था कि एक बाबा है जो लोगों को कसरत सिखाता है तथा राजनीति में भी आना चाहता है।

मायावती ने यह टिप्पणी तब की थी, जब बाबा रामदेव ने राज्य में हो रहे मूर्ति निर्माण की आलोचना करते हुए कहा था कि मूर्तियों से अनुसूचित जाति जनजाति का विकास नहीं हो सकता।