‘आप’ पर हमला कर रहे BJP के गुंडे: केजरीवाल

Uncategorized

arvind kaejarivalनई दिल्ली: वाराणसी से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर तथाकथित हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के गुंडे ‘आप’ कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।

वाराणसी में आयोजित ‘आप’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पहले सिर्फ मुझ पर हमले हो रहे थे, लेकिन अब आम कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, बीजेपी के लोग हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गुड़ागर्दी से काशी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन काशी की जनता समझ चुकी है, यहां बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। अब काशी की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

‘आप’ के संजोयक ने वाराणसी में कांग्रेस बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के बीच में सेटिंग है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। वाड्रा मुद्दे पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान की सरकार चाहे तो चौबीस घंटे में वाड्रा जेल के अंदर हो। लेकिन दोनों ही पार्टियों के बीच सेटिंग है।

गौरतलब है कि कल वाराणसी के अस्सी घाट पर चुनाव प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई हुई थी। इस पिटाई का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है।[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]