नकब लगाकर दर्जी की दुकान से लाखो का कपडा चोरी

Uncategorized

Choriफर्रुखाबाद : बीती रात चोरो ने दर्जी की दुकान में रखा लाखो रूपए का कपडा चोरी कर लिया | घटना से व्यापरियों में रोष व्याप्त है |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारी निवासी परवेज आलम की नेहरू रोड़ विनयाशा होटल के सामने गली में देहली टेलरिंग हाउस की दुकान है। बीती रात चोरो ने दुकान को निशाना बनाया और उसमे नकब लगा कर लाखो रूपए के सिले हुये कपडे व नये बिना सिले कपडे साफ़ कर दिये | दर्जी परवेज आलम ने बताया कपड़ो की चोरी से करीब 2 लाख रूपयो का नुकसान हुआ। जानकारी होने पर मौके पर कई व्यापरी पहुचे | चुनाव ख़त्म होने के बाद शहर में चोरी की वारदाते फिर से बढ़ गयी है | मामले की सुचना पुलिस को दी गयी |