फर्रुखाबाद: हमेशा ही यही दृश्य होता है| चुनाव के दौरान चोरी, लूटपाट और मर्डर की घटनाएं कम हो जाती है| माना जाता है कि ज्यादातर खुराफाती दिमाग के लोग चुनाव करवाने में व्यस्त हो जाते है| वैसे भी भले लोगो के लिए चुनाव में जगह कहा है? एक बेचारा केजरीवाल की तो वाट ही लगा दी है| वोट पड़ते ही चोर उच्चके भी खाली हो गए है| वोटरो को लुभाने वाली बिजली भी चली गयी है| नेता थानो में लड़ रहे है| पुलिस थकान उतार रही है और चोर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए है| बीती रात कादरी गेट चौकी इलाके के नरकसा मोहल्ले में एक शिक्षक के घर का ताला तोड़ घर का कीमती माल चोरो ने साफ़ कर दिया| घरवाले बिजली न होने के कारण छत पर सो रहे थे|
बीती रात नरकसा मोहल्ले के सतेंद्र मिश्रा पुत्र रामरतन मिश्रा अपने घर की छत पर सो रहे थे| आशंका है कि शाम के समय जब बिजली नहीं थी और घर का में गेट खुला था हवा लेने के लिए चोर मौका देख कर घर में घुस आया और बरामदे में पड़े तखत के नीचे छुप गया| रात को सोने के लिए जाते समय घरवालो ने अंदर से हर दरवाजे में ताला लगाया मगर तब तक तो चोर घर के अंदर ही था| जब सब घरवाले छत पर सोने चले गए चोर ने इत्मीनान से अलमारी तोड़ी और सामान बटोरा| बक्से का ताला तोड़ने में खटपट हुई तो बक्सा ही घर से उठा ले गया और दूर जाकर उसकी सफाई की|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
सतेंद्र के मुताबिक लगभग 2 लाख के जेवर और बीस हजार की नगदी चोरो ने उड़ा दी| और उसके बाद मैं गेट का अंदर से लगा ताला तोड़ कर फरार हो गए| चोरी देख सतेंद्र के पिता रामरतन बेहोश हो गए| रामरतन मिश्रा सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यापक है और सतेंद्र शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर| फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी|