BLO ने मारी गुलाटी-एसपी के भय से सुबोध और भोला पर मुकदमा लिखाया

Uncategorized

Gyanendra Pratap BLOफर्रुखाबाद: चुनाव ख़त्म हो चुका है मगर उसके अवशेष बाकी है| मतदान केंद्र की जगह अब चुनाव थानों में लड़ा जा रहा है| नगला सबल में हुए बबाल के बाद मेरापुर थाने में दर्ज कराये एक मुकदमे का वादी गुलाटी मार गया है| बीएलओ ज्ञानेंद्र प्रताप ने हलफनामा मीडिया को भेज कर बताया है कि उनसे एक महिला अधिकारी के दबाब में आकर सुबोध और भोला यादव ले खिलाफ मुकदमा लिखाया था| जबकि उसके साथ तो कोई घटना हुई नहीं थी| वो बूथ संख्या 268 पर बीएलओ की ड्यूटी कर रहा था|

मीडिया को ई-मेल द्वारा भेजे गए हलफनामे में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी को भी लपेटा है| ज्ञानेद्र ने आरोप लगाया है कि एक महिला अधिकारी उसके पास आई और कहा कि एसपी ने उनसे कहा है कि सुबोध यादव पुत्र रामेश्वर यादव और भोला यादव पुत्र बालकराम के खिलाफ मुकदमा कायम कराया जाए|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
ज्ञानेंद्र कहते है कि उस महिला पुलिस अधिकारी और एसपी के भय के कारण उन्होंने मुकदमा लिखाया है| उनके साथ कोई घटना नहीं हुई और वो कोई मामला आगे न्माही चलाना चाहता| हालाँकि ज्ञानेंद्र ने महिला अधिकारी के नाम का जिक्र नहीं किया है| हलफनामा थाना मेरापुर के धनाध्यक्ष को संबोधित है| ज्ञानेद्र के मुताबिक उसके द्वारा लिखाया गया मुकदमा निरस्त करने में उसे कोई आपति नहीं है|