खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा

Uncategorized

hatya 4फर्रुखाबाद : बीती रात खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी गयी | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमे हत्या की वजह धारदार हथियार के कई जगह लगने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव बताया गया है |
कायमगंज कोतवाली ग्राम पश्चिम नगला वसोला निवासी 22 वर्षीय विनोद पुत्र धनपाल लोधी की बीती रात हत्या कर दी गई। वह खेत में खरवूजों की रखवाली कर रहा था | उसका पिता धनपाल अपने भाई के खेत में सोया था | सुबह तकरीवन 6 बजकर 30 मिनट पर जब धनपाल अपने पुत्र को बुलाने खेत पर गया तो उसका लहूलुहान शव पड़ा देखा | धनपाल ने अपनी किसी से दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है |
सुचना मिलने पर इंसपेक्टर वीके यादव ने मामले की जांच पडताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डॉ एसपी सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या धारदार हथियार से की गयी थी जिस कारण अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गयी | पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है |