टिकट के लिए विधायक ने मुलायम को ब्लैकमेल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के एकमात्र सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने जिलापंचायत अध्यक्ष पद की टिकट हासिल करने के लिए सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ब्लैकमेल किया है| नेता जी को झुकाकर नरेन्द्र ने स्वयं को सबसे बड़ा शक्तिशाली घोषित किया है|

समाजवादी पार्टी के छोटे बड़े नेता नरेन्द्र सिंह की भाभी मंजुलता को जिलापंचायत अध्यक्ष पद की टिकट मिलने की जानकारी चटकारे लेकर बता रहे हैं कि नरेन्द्र ने इस टिकट के लिए नेता जी पर पूरी ताकत लगा दी| जब नेता जी ने टिकट देने से साफ़ मना कर दिया तो नरेन्द्र ने बेइज्जती होने के कारण ब्रम्हास्त्र का प्रयोग करते हुए साफ़ कह दिया कि यदि उनकी भाभी को टिकट नहीं मिलेगा तो वह विधायकी पद से इस्तीफा दे देंगें|

ऐसी स्थित में बेबस सपा मुखिया मुलायम सिंह को मंजुलता को टिकट देनी ही पड़ी| इस टिकट के लिए सपा नेता डॉ हरिनाथ सिंह यादव ने अपनी पत्नी डॉ अनीता यादव से पार्टी में आवेदन कराया सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने एकमात्र आये डॉ अनीता के आवेदन को पैनल में भेज दिया था| उस समय मंजुलता का आवेदन न होने पर यही माना गया कि अनीता ही सपा प्रत्याशी होंगी|

जिलापंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि १२ दिसंबर घोषित हो जाने पर चुनाव में सरगर्मी आने लगी है| सपा के लोगों का मानना है कि परिवार की छवि व व्यवहार को देखते हुए डॉ अनीता ही जिताऊ प्रत्याशी हैं| जिलापंचायत सदस्यों की नजर में भी डाक्टर की ऐसी प्रत्याशी हैं कि उनसे मोटी रकम भी मिलेगी और स्नेह के साथ काम भी होगा| ऐसे लोग गुंडागर्दी की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं|

विधायक नरेन्द्र सिंह अब इस जुगाड़ में हैं कि डॉ अनीता चुनाव न लड़े तो वह अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने में सफल हो जायेंगें| उधर डाक्टर का पूरा परिवार वोटरों से निरंतर सम्पर्क बनाए है उधर चुनाव लड़ने के लिए पत्ते न खोलने वाले मुकेश राजपूत मौके की तलाश में हैं| डाक्टर के चुनाव न लड़ने पर मुकेश राजपूत अपनी पत्नी सौभाग्यवती राजपूत जिलापंचायत अध्यक्ष को पुनः चुनाव लड़वायेंगें| यदि डाक्टर चुनाव लड़ने के लिए अडिग रहीं तो मुकेश उन्हें वोट दिलवाकर पूरी ताकत से मदद भी करेंगे|

नगर का अनंत होटल फिलहाल पंचायत चुनाव का चर्चित केंद्र बिंदु बन गया है| देर सवेर वोट माँगने जाने वालों को दावत दी जाती है साथ ही अन्य वोटरों की स्थित बताकर उनकी भी सौदेवाजी की जाती है| होटल मालिक राधेश्याम राजपूत के सभासद पुत्र राजन राय जौली की पत्नी रीता जिलापंचायत सदस्य हैं|