फायरिंग की घटना के बाद भाजपाइयों ने मुकदमा लिखाने के लिए थाना घेरा

Uncategorized

Pranshu Dwivediफर्रूखाबाद: कमालगंज: मोहनपुर दीनपुर में फर्जी मतदान के विरोध में फायरिंग व मारपीट की घटना के बाद भाजपा नेताओं ने कमालगंज थाने का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। आरोप है कि ग्राम मोहनपुर दीनारपुर स्थित बूथ नम्बर 245 व 246 पर बूथ पर सांय करीब 5 बजें कांग्रेस प्रत्याशी के लिये असलम फर्जी वोट डलवा रहे थे। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के एजेंट पारस ने जब विरोध किया तो कांग्रेस समर्थको ने उसे मारपीट कर भगा दिया। पारस की शिकायत पर ककरइया गांव के लोग बात चीत करने बूथ पर गये। विवाद होने पर दोनों पक्ष भिड़ गए हवाई फायरिंग भी हो गई|

kamalganj thanaदोनो पक्षो में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। हमले में पारस के अलावा रोहित कटियार, बिभू एवं राधेश्याम घायल हो गये। थानाअध्यक्ष मुस्लिम खां एवं सीओ विजय बहादुर सिंह ने हमलावरो को खदेड़ कर स्थिति सम्हाली। पार्टी कार्यकर्ताओ पर हमले होने की जानकारी होने पर भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, प्रांशु द्विवेदी, दिनेश कटियार, पूर्व विधायक प्रदीप गंगवार समर्थको के साथ थाने पहुंचे। भाजपाइयो ने मोदी जिन्दाबाद राशिद जमाल सिद्धीकी मुर्दाबाद एसओ मुर्दाबाद के नारे लगाये। और पुर्नमतदान एवं एफआईआर दर्ज किये जाने को लेकर पुलिस पर दबाब बनाया।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी पारस ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये पुलिस को तहरीर दे दी। जिसमें प्रधान इरफान, राजा कसाई, अशद खां उर्फ रंगबाज, फरीद खां, गालिब खां तथा 50, 60 अज्ञात व्यक्तियो को आरोपी बनाया गया।

थाने से लौटते समय भाजपाई जोश में थे और खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और कार्यालय का बोर्ड भी तोड़ दिया| कुल मिलाकर शांतिपूर्वक निपटे चुनाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश एक बार फिर से नाकाम हो गई| कसबे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]