चुनाव ड्यूटी में पक्षपात करने पर मेरापुर थानाध्यक्ष निलंबित

Uncategorized

SP Electionफर्रूखाबाद: पुलिस अधिक्षक अलंकृता सिंह ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निरीक्षक एसएम जाफरी को चार्ज सौंपा गया है।

मेरापुर थानाध्यक्ष रामजीवन यादव पर चुनाव मतदान ड्यूटी में पक्षपात करने का आरोप है। आदेश मिलते ही क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर एसएम जाफरी चार्ज लेने के लिए रवाना हो गये। चार्ज से हटाये जाने पर एसओ रामजीवन यादव तिलमिला गये। रामजीवन यादव पर पहले भी कांग्रेस और बसपा के लोग चुनाव में शिकायत कर चुके थे| हालाँकि सफाई में रामजीवन यादव का कहना है कि सबलनगला मतदान केंद्र पर बीएलओ अथवा किसी भी मतदान कर्मचारी से काई भी बातचीत नही हुई है। झगड़ा करने वालों को समझा रहा था। श्री जाफरी के द्वारा चार्ज लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उनको हेलीकाप्टर नही दिया गया जो इतनी जल्दी आ जायेंगे |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]