फर्रुखाबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर ली है। एसपी अलंकृता सिंह के मुताबिक छोटी सी छोटी घटना पर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। सूचना के पांच मिनट के अंदर ही फोर्स मौके पर पहुंच जाएगा। जिले की सीमा पर 13 बैरियर लगाये गये हैं। जनपद को 128 सेक्टर में बांटा गया है। 335 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखकर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।
पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू-प्रिंट तैयार है। पूरे विधानसभा क्षेत्र कायमगंज को संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी थानों पर दो और कोतवाली कायमगंज पर चार क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। जिले के 140 मतदान केंद्र क्रिटिकल, 112 अति संवेदनशील और 83 संवेदनशील माने गये हैं। इन पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इसमें 15 जोन और 128 सेक्टर में विभाजित कर पुलिस अधिकारी तैनात किए गये हैं। हर सेक्टर आफिसर के साथ एक उपनिरीक्षक, दो कांस्टेबल और दो सशस्त्र होमगार्डो की डयूटी लगाई गई है। जनपद की सीमाओं पर 13 बैरियर लगाए गये हैं। इसके अलावा जनपद के भीतर भी वाहन चेकिंग के चेकपोस्ट बनाए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए 3268 होमगार्ड, 3000 कांस्टेबल, 255 हेड कांस्टेबल और 271 उपनिरीक्षक के अलावा 11 कंपनी अर्धसैनिक बल व 5 कंपनी पीएसी लगाई गयी है।
यहां लगेंगे बैरियर व चेकपोस्ट
कोतवाली फर्रुखाबाद के घटियाघाट, लाल गेट व आईटीआई, फतेहगढ़ के याकूतगंज, सेंट्रल जेल व नौगवां, थाना मऊदरवाजा के हथियापुर, जसमई दरवाजा व टाउनहाल, नवाबगंज के सिरौली व मंझना, जहानगंज के काली नदी पुल व रजीपुर, कमालगंज के खुदागंज व रजीपुर, कायमगंज के इब्राहीमपुर व जहानपुर, कंपिल के करनपुर व रुदायन, मेरापुर के संकिसा व काली नदी पुल, शमसाबाद के ढाईघाट व फैजबाग, अमृतपुर के गूजरपुर और राजेपुर के डबरी व ताजपुर में बैरियर एवं चेकपोस्ट बनाए गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र जोन सेक्टर बूथ
कायमगंज 3 36 402
अमृतपुर 5 30 318
फर्रुखाबाद 4 28 339
भोजपुर 3 34 323
कुल 15 128 1382
कंट्रोल रूम
कायमगंज में कंट्रोल रूम खोला गया है। किसी तरह की सूचना या जानकारी 05690-232031 दे सकते हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]