सपा के प्रचार वाहन से कमालगंज में सद्दाम की मौत

Uncategorized

Sapa Prachar Vahanफर्रूखाबाद: चुनाव प्रचार में लगी सपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन की टक्कर से ग्रामीण सद्दाम की मौत हो गई। जिससे गुस्साये लोगोें ने जाम लगा दिया। ग्राम ढबलपुर भोजपुर निवासी शहनूर का 22 वर्षीय पुत्र सद्दाम बाइक नं यूपी 76 जे/6068 पर सवार होकर घर से कमालगंज जा रहा था। वह दिन के डेढ़ बजे भोजपुर नाला बघार से गुजर रहा था। उसी समय तेज रफ़्तार से आ रही सपा प्रत्याशी का प्रचार करने वाली बुलेरो नं यूपी 84 एच/8710 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। मोटर साइकिल सवार सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गयी| उसका धड़ गाड़ी में फस गया| भयभीत चालक वाहन छोड़ कर भाग गया।

बुलेरो पर सपा का झंडा लगा था। गुस्साये ग्रामीणों ने पथराव करके शीशे तोड़ कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। बोलेरो के अंदर का माहौल बता रहा था कि जमकर नशेबाजी हो रही थी| अंदर शराब के पौवे पड़े हुए थे| ग्रामीणो ने जाम लगाकर सपा प्रत्याशी को बुलाने की मांग रख दी| इससे पुलिस की मुसीबत बढ़ गयी| प्रत्याशी कही दूर क्षेत्र में होने के कारण नहीं आ सके| तीन घंटे तक लगे जाम को किसी तरह एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी एवं सीओ वीबी सिंह मौक पर पहुच कर संभाला और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलाया| सुरक्षा के लिए थाना कमालगंज, जहानगंज और फतेहगढ़ की पुलिस के साथ साथ एक ट्रक पीएसी भी भेजी गयी थी|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]