जिन सांसदाें पर केस हैं, उन्हें अलग करूंगा- मोदी

Uncategorized

Modi Etahएटा। सोमवार को बीजेपी के प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एटा रामलीला मैदान में एटा लोक सभा प्रत्याशी एवं भाजपा के उपाध्यक्ष कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह के पक्ष में रैली की। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि मोदी आंंधी है और यह आंधी सुनामी में बदल गयी है, इस सुनामी से सबका बचना मुश्किल है। देश में अब तक 232 सीटाें के लिए मतदान हो चुका है, दिल्ली सरकार की बिदाई हाे चुकी है। अब जो मतदान बाकी है, उससे देश में मजबूत सरकार बनेगी। अब गुण्डागर्दी करने वाले देश नहीं चलायेंगे।।

नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि उ० प्र० को अपराध मुक्त करने का वीणा तत्कालीन मुख्यमंत्री और एटा से मौजूदा सांसद कल्याण सिंह ने उठाया था। उनका यह काम मुझे पूरा करना है, और इस कार्य के लिए मैं सीना तानके खडा हूं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने के बाद वे किसी का गोत्र, जाति, समुदाय, दल नहीं पूछेंगे जिन सांसदाें पर केस हैं, उन्हें अलग करूंगा, और सुप्रीम कोर्ट से एक साल के अन्दर इनका निबटारा करने का अनुरोध करूंगा। नये सांसद जीतकर आयेंगे।

उ0प्र0 के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से उ० प्र० मे बसपा, सपा की सरकर रहीं लेकिन किसी ने आज तक नौजवानों का कोई भला नहीं किया। अहंकर के सातवें आसमान पर बैठे हैं ये लोग, किसी का हिसान नहीं देते। मैं जनता की पाई पाई वापस लाना चाहता हूं। दिल्ली में एनडीए की सरकर बनेगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]