Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमुलायम अखिलेश को मालूम होना चाहिए 'सांड' उत्पत्ति करता है- विनय कटियार

मुलायम अखिलेश को मालूम होना चाहिए ‘सांड’ उत्पत्ति करता है- विनय कटियार

Vinay Katiyarफर्रुखाबाद: सीतापुर/लखीमपुर की अखिलेश यादव की जनसभा में घुसा सांड इन दिनों नेताओ के दिमाग में चढ़ गया है| हेलीकाप्टर उतरने के दौरान बिदका हुआ सांड हेलीपेड में घुस गया| “सांड” टीवी पर दिखा तो नेताओ ने सांड के कंधे पर बन्दूक रखकर विरोधियो पर निशाने दाग दिए| शुरुआत नरेंद्र मोदी ने की| बोले यूपी में सांड खुलेआम घूम रहे है| जबाब अखिलेश और मुलायम की और से आया| हमें सांड को काबू में करना आता आता| राजनीति में भाषा और जुबान की तल्खी ही अब सुर्खिया रह गयी है| अब भाजपा नेता विनय कटियार ने मुलायम सिंह और अखिलेश के जबाब में फिर सांड उवाच किया है- “सांड उत्पत्ति करता है, मोदी यूपी में यही करने तो आ रहे है”|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11”]
एक विवाह समारोह में शामिल होने आये फायर ब्रांड भाजपा नेता विनय कटियार ने पत्रकारों से कहा की सपा और बसपा को दिया जाने वाला वोट सीधे कांग्रेस के कहते में जायेगा यह बात जनता जान गयी है इसलिए जनता भाजपा को वोट देना चाहती है| उन्होंने कहा कि देश में मोदी की लहर ही बीजेपी की लहर है| भाजपा ने महगाई के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी जबकि बसपा और सपा केवल विरोध तक सीमित रहे और बाद में कांग्रेस के साथ हो गए|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments