हाजी अहमद अंसारी सपा छोड़ बसपा में शामिल

Uncategorized

bspफर्रूखाबाद: पिछला नगरपालिका चुनाव सपा की टिकट पर अपनी पत्नी को लड़ा चुके हाजी अहमद अंसारी एक बार फिर से सपा छोड़ बसपा के साथ चले गए थे| बसपा के पूर्व मंत्री नसीमुद्धीन सिद्दीकी ने हाजी अहमद अंसारी, एजाज नूरी बरसाती, मौलाना हाजी अफाक और अशोक कश्यप को पार्टी आज बसपा में शामिल करने का एलान किया|

हाजी अहमद अंसारी जब सपा से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे थे तब उनकी पत्नी को सपा की सदस्यता होने या न होने पर जमकर बबाल मचा था| इसके पहले वे बसपा की ढपली बजाते रहे है| बड़े मुस्लिम व्यापारी होने के नाते पार्टियो को उन्हें शामिल करने का शौक भी पुराना है|

बजरिया मोहल्ले के मैदान में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा भाजपा व कांग्रेस को जमकर कोस| उन्होने कहा कि सपा ने रायबरेली व अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ कोई प्रत्याशी नही खड़ा किया है। जब कि कांग्रेस ने मैनपुरी व कन्नौज में सपा के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में नही उतारा। सपा ने वर्ष 2009 के चुनाव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ गाजियाबाद में कोई प्रत्याशी नही लड़ाया था। उन्होने तीनों पार्टीयो पर दंगा करवाने का आरोप लगाते हुये कहा कि 200 से ज्यादा दंगो में काफी बरवादी हो चुकी है। मुज्जफरनगर व सामली में दंगे कराये गये। इस दौरान बहू बेटियो की इज्जत लूटी गई।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
सपा सरकार की खिल्ली उड़ाते हुये कहा कि सैफई में 3 सौ करोड़ खर्च करके सलमान खान व माधुरी दीक्षित के ठुमके लगवाये गये। यदि इतनी रकम मुज्जफरनगर में खर्च कर दिये जाते, तो आज दंगा पीडतो के सिर पर छत होती। उन्होन वोट की कीमत को समझ कर बसपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह को भारी मतो से जिताये जाने की जोरदार अपील की। जनसभा में पूर्व काबीना मंत्री अनंत कुमार मिश्र उर्फ अन्टू, जिलापंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, एमएलसी मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक ताहिर सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम, बसपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह, महेन्द्र कटियार, मुज्जफर हुसैन रहमानी, वीरेन्द्र सिंह राठौर, नागेन्द्र सिंह राठौर, यूनुस अंसारी, मो० उमर खां, फजल मंसूरी आदि नेता मौजूद रहे।