दूध व्यापारी चालक सहित अवैध रिवाल्वर व कारतूस में गिरफ्तार , गाड़ी सीज

Uncategorized

sapaa netaa kaarफर्रुखाबाद : पुलिस ने बीती रात सफेद स्कर्पियो पर सवार एक सपा नेता व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से एक रिवाल्वर 4 कारतूसो के आलावा नगदी भी बरामद हुई है | उसकी स्कर्पियो को भो पुलिस ने सीज कर दिया है |

बीती रात सपा नेता देवेंद्र यादव पुत्र जाहर सिंह निवासी गुजरपुर अमृतपुर अपनी स्कार्पियो कार से आवास विकास कालोनी के लिए आ रहे थे| गाड़ी को चालक शिशु पाल पुत्र मेवालाल निवासी कन्नौज थाना तिर्वा के ग्राम खदरूइया चला रहा था | पुलिस ने घटियाघाट से चेकिग के दौरान गाड़ी को रोका | जाँच के दौरान पुलिस को देवेंद्र के पास से पुलिस ने एक अवैध रिवाल्वर और चार कारतूस के साथ एक लाख दो हजार पांच सौ अस्सी रूपए तथा चालक के पास से रायफल के दो कारतूस बरामद किये है | गाड़ी के दोनों तरफ नंबर भी नही था |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
पकडे गये सपा नेता देवेंद्र ने बताया कि अमृतपुर में उसकी दूध डेरी है और वह रूपये अपने बकाये दारो को देने के लिए ला रहा था | उसे आवास विकास में मरीज भी देखना था | उसने बताया की कल आर्यावर्त ग्रामीण बैक अमृतपुर से आठ लाख रूपये निकाले थे | जिसमे से यह रुपया लेकर आ रहे थे |

कोतवाली के एसएस आई हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया की गाड़ी को कागज ना दिखाने पर सीज कर दिया गया है | आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है |आगे की जाँच की जा रही है |