फर्रुखाबाद: मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विकास क्षेत्र बढ़पुर की न्याय पंचायत बुढ़नामऊ के परिषदीय स्कूली बच्चों की रैली को ग्राम प्रधान रामविलास यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ नानक चन्द्र ने उपस्थित मतदाताओं ,प्रघानाध्यापको ,प्रेरक शिक्षामित्र,अनुदेशकों रसोईयों सफाईकर्मचारियों व बच्चों आदि को सफल मतदान के लिये शपथ दिलाई।
रैली में न्याय पंचायत समन्वयक गंगेश शुक्ला ,वरिष्ठ सह समन्यक कमल किशोर मिश्र आदि बच्चों के साथ नारे लिखी तख्तियों जैसे- हमेे न चाहिए दारू नोट वोट डालने जायेंगे, मजबूत लोकतन्त्र का मन्त्र निर्भीक मतदान मजबूत तऩ्त्र, वोट डालना छुटा .तो पाँच साल तक पछताना आदि को हाथों में लेकर बच्चों के साथ नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। रैली ग्रामसभा के मजगवां, बुढनामऊ, पंडित नगला, मुखिया नगला से होती हुई उच्च प्राथमिक विद्यालय में आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों को स्वः अल्पाहार में बिस्कुट के पैकेट वितरित किये गये। रैली में बच्चों द्वारा ढोलक मजीरा वजाकर नृत्य कर मतदाताओं से बिना प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रा० वि०, उच्च प्रा0 बुढ़नामऊ, रम्पुरा, पपियापुर, उच्च प्रा० वि० नगला कलार,निनोैआ, अलहादादपुर आदि स्कूलों के बच्चों ने रैली में मुख्य आकर्षण का केन्द्र कन्या बुढ़नामऊ के नौनिहालोे का नृत्य व ढोलक रही। इस दौरान न्याय पंचायत प्रधानाध्यापक सुमन कटियार,म्दुला त्रिवेदी ,अरुणा कमला श्रीवास्तव ,लक्ष्मी वर्मा,प्रेरक रानी, शिक्षा मित्र रमेश ,रवीश , अनुदेशक अभिषेक ,आदि मौजूद रहे। रैली के दौरान ग्रामीणों से बच्चों ने अभिवाभकों को घर से निकालकर समर्थन कराया