रायफल चोरी के शक में कोतवाली में किशोर को पिटा, महिलाओ ने की सड़क जाम

Uncategorized

jaamफर्रुखाबाद : शहर कोतवाल ने जैसे ही जाम लगाये हुए महिलाओ को धमकीं देकर हटाना चाहा तो महिलायों ने कोतवाल से ही धक्का मुक्की करने का प्रयास किया |दरअसल रायफल चोरी के शक में निर्दोष किशोर को हिरासत में बैठाकर पीटने का आरोप लगाकर भीड़ ने शुक्रवार को मोहल्ला श्यामनगर में जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। डंडे लिए महिलाओं की प्रभारी निरीक्षक से तीखी नोकझोंक हुई। दो घंटे में किशोर को छोड़ने का आश्वासन मिलने पर जाम खुल गया।

cmबीते कुछ दिन पूर्व कोल्ड स्टोरेज मालिक उमेश चंद्र अग्रवाल की रायफल चोरी चली गयी थी |पुलिस ने रायफल बरामद कर शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला श्यामनगर निवासी प्रेमचंद्र राजपूत के 15 वर्षीय पुत्र ओमकार को गुरुवार दोपहर पकड़ ले गयी थी। ओमकार का हाथ घटना में न होने की पुष्टि हुई थी। लेकिन उसे छोड़ा नहीं गया। ओमकार की माँ शिलप्रभा ,वहन मनीषा ,बड़े भाई सत्यपाल व मोहल्ले के ही निवासी मनीषा देवी, प्रभा, सत्यभान, सुमन, बेचेलाल आदि ने सायंकाल सड़क पर जाम लगाकर सातनपुर मंडी रोड पर यातायात ठप कर दिया। वाहन फंस गये।pulis
प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह यादव, एसएसआई हरिश्चंद्र आधा दर्जन चौकी प्रभारियों को लेकर मौके पर पहुंचे।मौके पर सीओ सिटी भी भी पहुच गये | pulis 1प्रभारी निरीक्षक की डंडे लिए महिलाओं से झड़प हो गयी। भीड़ पुलिस के दबाव में नहीं आयी और निर्दोष किशोर से मारपीट करने का आरोप पुलिस पर लगाया। विवाद बढ़ता देखकर कोतवाली प्रभारी ने दो घंटे में जांच कर किशोर को छोड़ने का आश्वासन दिया। जाम खुलने के कुछ समय के बाद नगर मजिस्ट्रेट भी पहुच गये |पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगो पर दबाब बनाने का प्रयास किया |भाजपा नेता लज्जाराम ने लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। लोग करीब डेढ़ घंटे तक परेशान रहे।