सलमान खुर्शीद का प्रचार वाहन सीज, चालक हिरासत में

Uncategorized

Salman Jeepफर्रुखाबाद: नवाबगंज: ग्राम बघौना के निकट कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद की प्रचार जीप को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम ने सीज करवाकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन पर गलत पास लगाकर प्रचार करने का आरोप लगाया गया| वहीँ प्रत्याशी के चुनाव एजेंट अनिल मिश्रा ने अवैध रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
स्टेटिक मजिस्ट्रेट शशिदेव सिंह व थानेदार एनपी सिंह ग्राम बघौना के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच आयी कांग्रेस का झंडा लगी बोलेरो जीप को रोक कर चालक से पूछताछ की गई तो गाड़ी के कागज भी नहीं मिले। जीप के वाहन पास पर वाहन नंबर यूपी 76 एल-2628 लिखा था। प्रत्याशी के नाम पर सफेदा लगाकर सलमान खुर्शीद लिखा गया था। जबकि जीप की नंबर प्लेट पर यूपी 76 एल-2646 अंकित था। गलत वाहन पास लगाकर प्रचार करने के मामले में पुलिस ने जीप को सीज कर चालक उखरा निवासी अर्जुन को हिरासत में ले लिया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट शशिदेव सिंह ने बताया कि जीप पर गलत पास नंबर लगा होने से सीज करके चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक का चालान किया जायेगा। सलमान खुर्शीद के चुनाव एजेंट अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रचार जीप पर गलत पास नहीं लगा था। वाहन को अवैध रूप से रोका गया है। इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की जा रही है।