मेजर एसडी सिंह कालेज में रैंगिंग के मामले की होगी जांच: सीओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते गुरुवार की देर शाम मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में छात्रों के आपसी विवाद ने तूल पकड़ लिया था। जिसमें एक छात्र शिवम वर्मा ने अपने साथ रैगिंग किये जाने की शिकायत की थी। क्षेत्राधिकारी ने इस सम्बंध में जांच करने की बात कही है।

विदित हो कि बीते गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज बघार छात्रावास में रह रहे छात्रों के आपसी विवाद के चलते जंग का मैदान सा बन गया था। प्रथम वर्ष के छात्र शिवम वर्मा ने अपने सीनियर छात्र प्रशांत पर कपड़े उतारकर गला दबाने का आरोप लगाया था। जिसके चलते उसके परिजन उसके पिता सुनील कुमार के साथ मार्शल गाड़ी से कालेज पहुंचे थे और फिर मामले ने तूल पकड़ लिया था। पुलिस ने शिवम के पिता सहित आधा दर्जन से अधिक लाइसेंसी असलाहों को कब्जे में ले लिया था और सुभम के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया था। छात्र शिवम वर्मा चीख चीख कर रैगिंग की दुहाई देता रहा लेकिन भीड़ व पुलिस के आगे उसकी एक न चली और पुलिस ने भी शिवम के परिजनों पर कार्यवाही करने का मूड बना लिया।

इस सम्बंध में कालेज के प्रबंधक डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पहली बात कालेज में रैगिंग होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। लेकिन फिर भी रैगिंग की शिकायत होने पर हम लोग उस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं। दोषी पाये जाने वाले छात्रों पर सख्त कार्यवाही होगी।

वहीं क्षेत्राधिकारी नगर वी के सिंह ने भी मेडिकल कालेज में रैंिगंग की बात सामने आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हुई जांच में शिवम के परिजनों को ही दोषी मानकर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन फिर भी कालेज में रैगिंग की जांच गंभीरता से कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।