मतदाताओ को बटने जा रहे 21000 अंडे सीज

Uncategorized

EGGफर्रुखाबाद: चेकिंग के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बिल वाउचर न दिखा पाने पर 21000 अन्डो से भरा एक लोडर सीज कर जहानगंज थाने में बंद करा दिया| वाहन पर फर्जी तरीके से प्रेस लिखकर तस्करी की जा रही थी| अन्डो का मालिक ये नहीं बता पाया कि इसकी सप्लाई कहाँ जा रही है|

तो क्या इस चुनाव में तो अब शराब के साथ अन्डो की भी सप्लाई हो रही है| खाली शराब पीते पीते शराबी मतदाता भी बोर हो चूका है| मगर शराब के साथ आमलेट और भुजिया का स्वाद मतदाताओ को लुभा पायेगा? अंडे पकडे जाने के बाद जनता में कई सवाल एक साथ उठ खड़े हुए|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वाहन चेकिंग के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट वीरेंदर सोमवंशी ने एक लोडर रोक लिया| लोडर संख्या UP76K3330 पर 1 लाख कीमत के 21000 अंडे लदे हुए थे| गाडी गुरसहायगंज का चालक धनसिंघ निवासी राजपुरवा गुरसहायगंज चला रहा था| साथ ही अन्डो का मालिक भी था| अंडे बूरा वाली गली फर्रुखाबाद निवासी गुंजन ले जा रहा था| स्टेटिक मजिस्ट्रेट के मांगे जाने पर गुंजन अन्डो के कोई बिल वाउचर नहीं दिखा सका| न ही वो ये बता सका कि ये अंडे कहा ले जाए जा रहे है| संतोषजनक उत्तर न मिलने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने लिखा पढ़ी कर लोडर को जहानगंज थाने में खड़ा करा दिया| स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि मामले की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी जा रही है|