भीड़ न जुट पाने पर शाहजहाँपुर में राहुल की सभा निरस्त, राजबब्बर भी नहीं पहुंचे

Uncategorized

शाहजहांपुर: यूपी में चुनाव की बागडोर संभाले कांग्रेज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के लिए यहां के प्रत्याशी चेतराम व कार्यकर्ता भीड़ तक नहीं जुटा पाए। नतीजन राहुल गांधी की सभा निरस्त कर दी गई। राहुल की सभा निरस्त होने के कारण सुरक्षा के सारे इंतजामात धरे रह गए और कार्यकर्ताओं को मायूस होना पड़ा। हालांकि धौराहरा से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मंच से लोगों को भाषण देकर लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराकर प्रत्याशी चेतराम के लिए वोट मांगते रहे। हालांकि इस बीच समर्थकों को यह कहकर फुसलाने की कोशिश भी की गई कि राहुल की जगह फिल्म अभिनेता राजबब्बर आ रहे हैं। जिस पर कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए हंगामा भी काटा। इधर फर्रुखाबाद में हवाई पट्टी पर राजबब्बर के इन्तजार में कांग्रेसी लम्बे समय तक डटे रहे| मगर बाद में बताया गया कि उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया है|
Congress Shahjahanpur

— मंच से भाषण देते रहे जितिन प्रसाद व प्रत्याशी चेतराम
— स्थानीय कार्यकर्ता नदारद, धौराहरा से बुलाई थी भीड़
— सीएम ने कहा सभा निरस्त का कोई आदेश नहीं आया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आज उस समय शर्मसार होना पड़ा जब दोपहर बाद पता चला कि राहुल गांधी की सभा निरस्त हो गई है। शहर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में राहुल गांधी की सभा का आयोजन किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से मंच को मेन गेट के पास बनाया गया था और दूसरा गेट जनता के लिए रखा गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात थे। भीड़ को तपती धूप से बचाने के लिए शामियाना भी लगाया गया था। पहले घोषणा की गई कि राहुल गांधी पूर्वान्ह 11 बजे आ रहे हैं। लेकिन दोपहर तक खाली कुर्सियां सभास्थल का मुंह चिढ़ाती रहीं। जो कुछ कार्यकर्ता थे वह केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद व प्रत्याशी चेतराम के साथ मंच पर ही नजर आते रहे। इसके बाद मंच से बताया गया कि राहुल गांधी एक बजे आएंगे। लेकिन एक बजे तक भी न भीड़ जुटी और न राहुल आए। इसी बीच खबरें आने लगीं कि राहुल की सभा निरस्त हो गई है। सभा स्थल में जुटे समर्थकों को जब पता चला कि राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं तो उन्होने शोरगुल करना शुरू कर दिया। उन्हें शांत करने के लिए मंच से कहा गया कि राजबब्बर आ रहे हैं। लेकिन साढ़े तीन बजे तक राजबब्बर भी नहीं आए तो जो थोड़े बहुत समर्थक नारेबाजी के लिए खड़े थे, वह भी खिसक लिए।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मैदान में स्थानीय कार्यकर्ताओं व समर्थकों की जगह जितिन प्रसाद के संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ज्यादा संख्या भी चर्चा का विषय रही। इस बीच कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने यह कहते हुए बचाव किया कि सुरक्षा कारणों से सभा निरस्त हुई है। इधर, सिटी मजिस्ट्रेट सीताराम गुप्ता ने पूछे जाने पर बताया कि राहुल गांधी की सभा निरस्त होने का कोई लिखित आदेश उनके पास नहीं आया है। उन्होंने सुरक्षा कारणों से सभा निरस्त होने की बात को भी नकार दिया। उन्होने कहा कि संभवतः लेट होने के कारण सभा निरस्त की गई होगी।