बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी को वोट दें मुसलमान- मायावती

Uncategorized

शाहजहांपुर: निगोही: चुनाव में बसपा सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपना पूरा ध्यान मुसलमानों की तरफ केंद्रित कर दिया है। चुनावी सभाओं में मायावती किसी ने किसी बहाने मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। निगोही जनसभा के दौरान मायावती ने मुसलमानों से अपील की कि अगर भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है तो बसपा को वोट दें। मायावती ने तीस साल पहले हुए दंगों के जख्मों को हरा करते हुए सिखों को भी पुचकारा।
Maya
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का हेलीकाप्टर करीब 2 बजकर 16 मिनट पर कैमुआ पुल के पास खेत में बनाए गए सभास्थल के पास मैदान में उतरा। 2.20 बजे मायावती मंच पर पहुंची। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा मुसलमानों से कहा कि भाजपा को अगर सत्ता में आने से रोकना है तो वह बसपा को वोट दें, क्योंकि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकती है। सिखों को 84 के दंगे याद दिलाते हुए कांग्रेस के प्रति नफरत को उकेरने की कोशिश की। कहा कि 84 के वास्तविक दोषियों को कांग्रेस ने सजा नहीं दिलाई। कांग्रेस ने सिखों के साथ हमेशा फरेब किया। जबकि सिखों ने हर क्षेत्र में विकास करके अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि हम सिखों के साथ हैं।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा गुंडा माफियाओं को संरक्षण देती है। सपा सरकार जब से सत्ता में आई है, अपराध बढ़े हैं। आए दिन लूट, हत्या बलात्कार और छिनैती की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों को सजा नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जबकि बसपा के शासन काल में अपराधियों की जगह जेल में थी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मायावती ने कहा कि भाजपा में हमेशा उच्च जातियों ने राज किया है। भाजपा में दलितों, पिछड़ों और दबे कुचलों की कभी परवाह नहीं की। इसलिए दबे कुचले लोग सिर्फ बसपा को वोट करें। बसपा ही उनकी सबसे अच्छी हतैषी है।
इस दौरान उन्होने मंच पर मौजूद शाहजहांपुर के प्रत्याशी उमेद कश्यप व पीलीभीत से प्रत्याशी अनीश अहमद के लिए जनता से वोट मांगे। जिले की सीमा पर सभा होने के कारण पीलीभीत से भी बड़ी तादात में लोगों ने जनसभा में शिरकत की थी। इस दौरान मायावती ने मंच पर मौजूद विधायक रोशन लाल वर्मा के सिर पर हाथ फिराकर उन्हे आशीर्वाद दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने करीब 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामसरन सागर, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अरूण सागर, डा.भरत पटेल, रामरक्ष पाल, हाजी असलम खां, विधायक नीरज मौर्या, राजीव कश्यप, रामलड़ैते श्रीवास, फैजान अली, रिजवान उर्फ भोले मियां आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।