सहकारी समिति के सचिव की मौत में चपरासी के खिलाफ मुकदमा

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद : मोहम्दाबाद कोतवाली के अंतर्गत ग्राम ज्योता स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव की लाश संदिग्ध परिस्थितियो में पेड़ से लटकी मिली थी | कि 55 वर्षीय रमेश चन्द्र शर्मा की हत्या कर उनके शव को फासी पर लटकाया गया था | पुलिस ने मौके पर पहुच कर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भी कराया था | 15 दिन बाद पुलिस ने सहकारी समिति के चपरासी सहित अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |

बीते दिनों सहकारिता सचिव रमेश चन्द्र शर्मा के शव पूर्व जिलापंचायत सदस्य के बाग में आम के पेड़ पर सफेद रस्सी से लटका देखा गयाथा । रमेश के शरीर पर चोटो के कई निशान होने एवं उनके पैर जमीन पर टिके होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि सचिव की हत्या कर फांसी का रूप देने का रूप देने का प्रयास किया गया है| आत्महत्या दर्शाने के लिये शव को फासी पर लटकाया गया। जनपद इटावा के ग्राम कर्री के मूल निवासी रमेश चन्द्र परिजनो सहित फर्रूखाबाद की आवास विकास कालोनी में रहते थे। आवास विकास कालोनी फर्रुखाबाद निवासी रमेश चंद्र शर्मा सहकारी समिति ज्योंता के सचिव पद पर तैनात थे। कार्य अधिकता के चलते 25 मार्च की रात उनके समिति पर ही रुक जाने के बाद 26 मार्च सुबह उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका पाया गया था।

सचिव की पत्नी चंद्रलेखा शर्मा ने समिति के चपरासी रघुवीर व खुन्नूलाल निवासी ज्योंता व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रमेश चंद्र शर्मा की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाए जाने की आशंका के तहत मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट में कहा गया है कि रमेश चंद्र ने पूर्व में कार्यरत चपरासी खुन्नूलाल को होली से पहले कार्य में अनियमितताओं के कारण नौकरी से हटा दिया था। 25 मार्च को किसानों से हुई वसूली का पैसा भी समिति पर रखा था तथा देर रात तक चपरासी रघुवीर समिति कार्यालय में रुका था।

सुबह पेड़ पर लटके मिले मृतक रमेश चंद्र के पैर जमीन छू रहे थे। घटनास्थल के निकट चप्पल, टूटा हुआ चश्मा तथा लोटा पड़ा हुआ था। आम के पेड़ तक घिसटन के निशान व उनके कपड़ों में गीली मिट्टी लगी थी। चंद्रलेखा ने रिपोर्ट में आशंका व्यक्त की कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर अपने साथियों के साथ पति रमेश चंद्र की हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ पर लटका दिया।