फर्रुखाबाद: सुरक्षा व्यवस्था में जरा सी चूक प्रत्याशिओं को पूरा मौका नियम तोड़ने का दे देता है| नामांकन कराने पहुचे बसपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह अपनी गाडियों के साथ पंजाब पुलिस और दो बैरियरों को भेद कर डीएम कार्यालय के बाहर तक पहुच गए| गाडियों को एक साथ अन्दर तक आया देख सुरक्षा कर्मी चौक गये| अब नेताओ से पंगा कौन ले लिहाजा पुलिस ने चिरौरी कर गाडियों को वापस भेज पाया|
दरअसल पुलिस ने नामांकन को आने बाले प्रत्याशियों के लिए जगह जगह बैरियर लगा रखे है | फतेहगढ़ की तरफ से आने बाले उम्मीदवारों की भीड़ पर काबू पाने के लिए फतेहगढ़ चौराहे पर पुलिस ने बैरियर बना रखा हैं | उसके बाद विकास भवन तिराहे पर और आगे डीएन कालेज तिराहे पर पुलिस का बैरियर लगा है |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
डीएन कालेज तिराहे पर पुलिस के लगे बैरियर पर से आगे केवल प्रत्याशियों के साथ 5 लोग ही जा सकते है | कोई बड़ा वाहन अन्दर जाने को रोक लगी है | अभी तक सलमान ,मुकेश ,रामेश्वर तक के वाहन इसी बैरियर पर रोके गये थे जहा से सभी पैदल ही पर्चा दाखिल करने पहुचे | लेकिन बसपा के प्रत्याशी ठाकुर जयवीर अपने समर्थको के साथ लग्जरी कारो से पहुचे सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जबान रोकते रहे लेकिन कारे डीएम आफिस के बाहर तक पहुची | पुलिस कर्मियों ने भाग कर कारो को तत्काल पीछे करने को कहा तो बमुश्किल कारे पीछे की गयी |