कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस को वोट दें मुस्लिम: बुखारी

Uncategorized

Imam Bukhariनई दिल्ली: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देश के मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को वोट देने को कहा। इमाम बुखारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुसलमानों से वो तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हैं जबकि बाकी देश के मुसलमानों से कांग्रेस के हिमायत की अपील करते हैं।

जामा मस्जिद के इमाम का ये बयान सोनिया गांधी से मुलाकात के कुछ दिन बाद आया है। इमाम बुखारी ने मुसलमानों से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं देने की अपील की। इमाम बुखारी ने ये याद दिलाने की कोशिश की कि मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी की सरकार के रहते दंगे हुए। इमाम ने कहा कि मुलायम सिंह ने मुसलमानों को रोजगार और उनकी हिस्सेदारी देने का वादा किया था। सपा कि हिमायत का तो सवाला ही पैदा नही होता।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इमाम ने कहा कि बीएसपी से भी बात की है, लेकिन उनकी भी हिमायत नहीं की जा सकती है। ऐसी पार्टी को वोट देना वोट जाया करना है। तृणमूल कांग्रेस बंगाल में है, लेकिन लगता है कि ममता मुसलमानों के मसले हाल करने की कोशिश करेंगी। मेरी अपील है कि बंगाल के मुसलमान तृणमूल कांग्रेस को कामयाब बनाए।

इमाम बुखारी ने कहा कि ममता का रोल अहम होगा। क्योंकि ममता ने कहा है कि वो कभी एनडीए में शामिल नही होंगी इसलिए उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके साथ मुसलमान जा सकते हैं।