लोकसभा चुनाव में विकलांग से भी खतरा

Uncategorized

VIKLANGफर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस के विकलांग के विरुद्ध भी निरोधात्मक कार्रवाई करने पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव तकीपुर निवासी संदीप कुमार ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार से शिकायत की कि वह दोनों पैरों से विकलांग है। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस ने उनके विरुद्ध मतदान बूथ पर शांतिभंग की आशंका जताकर एसडीएम सदर को आख्या भेज दी। एसडीएम सदर ने नोटिस जारी कर 50 हजार रुपये की दो जमानतें दाखिल करने के आदेश दिये हैं। डीएम ने एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि कोतवाली प्रभारी के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया जाये। एसडीएम सदर लवकुश त्रिपाठी ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।