कमालगंज में सचिन ने खोला चुनावी दफ्तर, सडको पर उमड़ी भीड़

Uncategorized

Sachin yuadav11फर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव के महा संग्राम में अकेले ही कूद चुके मंत्री नरेन्द्र सिंह के पुत्र सचिन यादव ने बुधवार को कमालगंज में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर सपा विधायक के इलाके में पैठ बनाई| कार्यक्रम में अल्पसख्यक सपा के जिलाध्यक्ष के मौजूदगी के साथ साथ अन्य सपा नेता भी नजर आये|

सचिन यादव ने कमालगंज मेन रोड पर राघवेन्द्र सिंह के मकान में अपना चुनावी कार्यालय खोला| सचिन की सपा के भोजपुर विधायक जमालुद्दीन के इलाके में घुसपैठ करने से खलवली मच गयी है | कार्यालय पर मुस्लिम समुदाय की मौजूदगी भी ठीक ठाक रही| बताते चले की बीते पांच दिन पूर्व सचिन सिंह ने आप के पूर्व विधानसभा प्रभारी एनुल हसन को अपने बाबा बाबू राजेन्द्र सिंह की याद में अयोजित जनसभा में टीम सचिन में शामिल किया था | जिससे मुस्लिम वोट बैंक में भी प्रभाव दिखा| सचिन कमालगंज में मुस्लिम वोटो पर अपनी पकड मजबुत करने के पुरे समीकरण तैयार करने में लगे हुये है |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
सचिन ने एनुल हसन से ही कार्यालय का उद्घाटन कराया तथा कमालगंज में जनसंपर्क भी किया | सचिन यादव के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलसाद अहमद के साथ साथ सपा नेता राकेश यादव , लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, सपा के पूर्व महासचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, जिलापंचायत सदस्य द्रगपाल सिंह यादव , प्रधान अमैयापुर शिवदेश यादव, सपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी भोला यादव, दशरथ पाल, लालू यादव, के आलावा मसरुद्दीन, रसीद, आदि लोग मौजूद रहे |
Sachin Yadav1
टीम सचिन ने तेज किया कमालगंज में चुनाव प्रचार
सचिन यादव के उद्घाटन करते ही टीम सचिन ने कमालगंज में तूफानी जनसंपर्क शुरु कर दिया है | सचिन ने खुद लोगो से जनसम्पर्क किया और इसके बाद कमालगंज के ग्रामीण इलाकों में जनसम्पर्क करने निकल गये | वही टीम सचिन ने ने भी जगह जगह सचिन के लिये वोट मांगे | फिलहाल अन्य दलों की नजर सचिन सिंह के नामंकन को लेकर लगी हुई है |