फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी से कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के वाहनों की पुलिस ने तलाशी ली। वाहनों में मिली प्रचार सामग्री के नमूने लिये गए। जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया | वे कल्याण सिंह की जनसभा में हिस्सा लेने फर्रुखाबाद आ रहे थे |
जनपद की सीमा खुदागंज काली नदी पुल के पास लगाये गए बैरियर पर वाहन न रोककर सीधे चले जाने पर बैरियर पर तैनात निगरानी टीम प्रभारी ने फ्लाइंग स्कार्ट प्रभारी को सूचना दी। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने थाने के मुख्य द्वार पर कन्नौज के भाजपा प्रत्याशी सुव्रत पाठक की फारचूनर संख्या यूपी 74एल-6100 एवं बोलेरो संख्या यूपी 74 के 6185 को रोक लिया। दरोगा मुलायम सिंह ने पुलिस बल के साथ दोनों वाहनों की तलाशी ली।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
दरोगा ने बताया कि दोनों वाहनों में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। प्रचार सामग्री में पंपलेट व विजिटिंग कार्ड मिले। जिनका एक-एक नमूना ले लिया गया है। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। वाहनों की तलाशी के दौरान उपनिरीक्षक ने वाहनों के पास मांगे। इस पर भाजपा प्रत्याशी ने कन्नौज एसडीएम से मोबाइल पर वार्ता करायी तो उपनिरीक्षक ने वाहनों को जाने की इजाजत दे दी।