फर्रुखाबाद: चुनावी दृष्टि से सबसे संवेदनशील तहसील कायमगंज पर अधिकारियो की विशेष निगाह रहने की सम्भावना है| जहाँ एक और सलमान खुर्शीद का पैतृक गाव और घर कायमगंज में है वहीँ सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव का समधियाना भी भी| रामेश्वर यादव को अलीगंज के बाद सबसे बड़ा भरोसा कायमगंज विधानसभा पर है वहीँ सलमान खुर्शीद को भी सबसे अच्छे वोट कायमगंज में मिलने की सम्भावना है| इस लिहाज से दोनों प्रत्याशियो के लिए यह विधानसभा महत्वपूर्ण हो चली है| अधिकारियो ने भी इस विधानसभा पर विशेष नजर राखी हुई है| रविवार को जिलाधिकारी पवन कुमार और एसपी अलंकृता सिंह ने इस विधानसभा के कई पोलिंग बूथो का दौरा कर माहौल समझा और अधिनस्थो को दिशा निर्देश भी दिया|
बैठक करते हुए डीएम ने बीएलओं से कहा कि मतदान के प्रति लोगो को प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की तबीयत खराब है, बिकलांग, गभर्वती महिलाए आदि को पहले वोट डालने की सुबिधा है जिससे उन्हें लाइन में लगकर इंतजार न करना पडे। उन्होंने कहा कि वोट ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी लेकिन जो मतदाता अपनी गाड़ी से अपने परिवार के वोट डलाने लाया है उसे बूथ स्थल पर दो सौ मीटर दूर वाहन खड़ा कर वोट डालने आ सकता है। इसके बाद डीएम ने बैठक में मौजूद चैकीदार, सभासद, प्रधान, आशा, जनप्रतिनिधि व व्यापारियो से कहा कि प्रशासन का सहयोग करे वह आप लोगो को सहयोग करेगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान निष्पक्षता को प्रभावित करने वालो से निपटा जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मनमानी नही होने दी जाएगी कानून का पालन किया जाएगा। आशा बहुए से कहा कि वह घर-घर जाए महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करे जहां वोटों का प्रतिशत ज्यादा रहेगा वहा की आशा बहुए पुरस्कृत की जाएगी। उन्होंने बिना भय के मतदान करे। उन्होंने कहा कि कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील 27 मजरे जहां बाहर की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि कायमगंज में पिछले लोकसभा चुनाव में 45 फीसदी ही मतदान हुआ था जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगो से अपील कि पहले वोट उसके बाद और कोई कार्य करे। उन्होंने कहा कि कटरी के इलाके आसपास के अन्य जनपदों बार्डर है जहां विशेष नजर रखी जाएगी। सभी सीमाए सील कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोतवाली के चैकीदार पर विशेष जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र में ऐसी कोई अपराधिक या चुनाव में बाधा पहुचाने वालो के खिलाफ तत्काल सूचना दे। वह सीधे उन्हे या पुलिस अधीक्षक को सूचना दे सकते है। उनकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। बूथों पर उड़न दश्ता व स्टेटिक टीम जगह जगह चेक करेगी। वही कुछ संवेदनशील बूथो पर वेव कास्टिंग एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट हर समय मौजूद रहेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति एवं दबंग लोगो को चिन्ह्रित कर लिया गया है ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जा रही है। निरोधात्मक कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए उनकी टीम हर सदैव क्षेत्र में रहेगी। सभी लोग निष्पक्ष होकर मतदान करे। एडीएम प्रभुनाथ सिंह व एसडीएम प्रहलाद सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से हर ब्लाक में स्वीप चौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान सीओ एके रावत, तहसीलदार विनोद जोशी, इस्पेक्टर बीके यादव, कंपिल इस्पेक्टर केबी सिंह आदि मौजूद रहे।