farrukhabad:फर्रुखाबाद:आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकुल त्रिपाठी ने कोतवाली में दो युवको पर जान से मारने और चुनाव न लड़ने की धमकी देने की तहरीर दी थी | पुलिस ने मामले की जाँच कर धारा 504, 506, 171 ग (2) क के तहत रिपोर्ट दर्ज करके जांच रेलवे रोड़ चौकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र यादव को सौपी थी। पुलिस ने एस पी के आदेश के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया |
बीते 28 मार्च की रात बाइक से आये दो युवकों ने होटल के कमरे में घुसकर आप उम्मीदवार मुकुल त्रिपाठी और उनके पिता रिटायर्ड जस्टिस आर एस त्रिपाठी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी . मुकुल ने फर्रुखाबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया था|
इलाहाबाद के रहने वाले लखनऊ के पत्रकार मुकुल त्रिपाठी को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. श्री त्रिपाठी और उनका परिवार रेलवे रोड के सूर्या होटल के कमरा न- १४ में रुका हुआ है. बीते गुरुवार की रात दो युवक बाइक से आये और कमरे में पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. मुकुल ने बताया कि गाली देने वाले युवक का नाम तपन यादव पता लगा है और वह सपा नेता है. मुकुल ने बताया कि तपन कह रहा था कि देखें कैसे लड़ते हो चुनाव — देख लूँगा। पुलिस ने शनिवार को तपन यादव का चालान कर दिया |
एस एस आई हरीश चन्द्र ने बताया की युवक तपन का शांति भंग में चालान किया गया है ,जहाँ से उसे जमानत देदी गयी