मोदी ने बोला हमला, केजरीवाल पाकिस्तान के एजेंट

Uncategorized

modi

जम्मू। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत जम्मू से की। जम्मू के हीरानगर में रैली के दौरान मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने बिना नाम लिए आप नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को भी निशाने पर लिया।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आपका प्यार मुझे बहुत शक्ति देगा। आप जो मुझे जो प्यार दे रहे हैं उसे मैं ब्याज समेत विकास करके लौटाउंगा। मैं नहीं जानता हूं कि मीडिया का इस खबर पर ध्यान जाएगा या नहीं। आज बीजेपी में पूर्व आईजी फारुख खान जी ने प्रवेश किया है। मेरे मित्र खालिद जहांगीर ने भी बीजेपी में प्रवेश किया है। इनका बहुत स्वागत है।

मोदी ने कहा कि देशभक्ति का जहां जज्बा है एकता का सपना है गरीब का कल्याण करने का जिसका मन है उसके लिए एक ही जगह बची है बीजेपी। हमारे यहां भी मेंबरशिप होती है। लेकिन हमारे यहां बात मेंबरशिप पर अटकती नहीं है। यहां रिलेशनशिप होती है। खून का रिश्ता होता है।

परिवारवाद पर हमला

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। हमारे देश के पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान –जय किसान। लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी की सरकार यूपीए की सरकार में जवानों के सिर काटे जा रहे हैं। मातृभूमि की रक्षा करने वालों को मार दिया जाता है। पुलिसवालों के हाथ में सिर्फ डंडा है और आतंकवादी उनको आकर मौत के घाट उतार देते हैं।

लालबहादुर शास्त्री ने कहा था जय किसान। लेकिन आज देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। लालबहादुर शास्त्री के सपनों को याद करता हूं आखिर कहां गए। लेकिन आज की कांग्रेस का नारा ये हो गया है, मर जवान मर किसान। पाकिस्तान से आए हिंदुओं की दुर्दशा पर मोदी ने कहा कि कोई मुझे बताए दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां पाकिस्तान से भारत आए लोग नागरिक बनने के लिए चार दशकों से तड़प रहे हैं।

विस्थापितों का मुद्दा

मोदी ने पूछा, क्या गुनाह है हमारे विस्थापित भाई बहनों का। क्यों कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा है। जो मां का बेटा होने का भी अधिकार नहीं दे पाए ऐसी सरकार को जम्मू कश्मीर की धरती पर रहने का अधिकार नहीं है। पश्चिमी पाकिस्तान से आए इन लोगों को भारत मां का बेटा कहने का अधिकार नहीं मिल रहा है औऱ इस अन्याय के खिलाफ मैं काम करने के लिए तैयार हूं। देश वादों से तंग आ चुका है। नेक इरादे चाहिए।

केजरीवाल पर सीधा निशाना

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को तीन AK लाभ पहुंचा रहे हैं। हमें इनको पहचानने की आवश्यकता है। रक्षामंत्री एके एंटनी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि आजकल पाकिस्तान को तीन सिपहसालार मिल गए हैं, जिनकी पाक में वाहवाही हो रही है। पाक के अखबारों में इनके बयानों को दिखाया जाता है। एके 47 के भरोसे हिन्दुस्तान की धरती को लहुलूहान करने काम होता रहा है। दूसरे ए के एंटनी हैं जो संसद में ऐसे बयान देते हैं कि पाक सेना की यूनिफॉर्म पहन कर आए थे। वो हमारे सेना के सिर काटने आए थे। तीसरे हैं एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।

जनता से 60 महीने मांगे

मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो इतने दिनों से अगड़े पिछड़े की राजनीति करती है जम्मू कश्मीर में उनके मुंह पर ताले क्यों लग जाते हैं। क्या यहां अगड़े पिछड़े नहीं हैं। अगर आपको अपने बच्चों को समस्याओँ से बचाना है तो एक बार मुझ पर भरोसा करो। 60 साल तक आपने कांग्रेस या कांग्रेस गोत्र की सरकार को परखा है, मुझे 60 महीने दो। 60 साल तक वो जो बर्बादी लाए हैं उसे मैं 60 महीने में दूर करूंगा। मैं 60 महीने सत्ता पर बैठने के लिए नहीं मांग रहा हूं बल्कि चौकीदार बनने के लिए मांग रहा हूं। 60 साल तक आपने शासक चुने हैं औऱ उससे देश का क्या भला हुआ आप देख चुके हैं। मेरी योजना है विकास, मेरा मंत्र है विकास। सारी समस्याओँ का जड़ एक ही जड़ी बूटी में है, वो है विकास।

चायवाला बनाम शहजादा

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता शहजादे हैं। वो कहते हैं कांग्रेस एक सोच है। मैं कहता हूं कि कांग्रेस सोच में पड़ गई है कि एक चाय वाला कैसे यहां तक पहुंच गया। इनको बहुत पीड़ा है। ये कांग्रेस है जहां लोग कभी गुलाम हो जाते हैं कभी आजाद हो जाते हैं। देश आपकी सोच के कारण तबाह हो चुका है और अब और झेलने की ताकत नहीं बची है।

बहुत हुआ, आप बताए कि ये सोच जरूरी है या नहीं। ये नेहरू की सोच थी जो कश्मीर ऐसा है। कश्मीर के लिए सरदार पटेल की सोच सही थी या नही। अटल बिहारी वाजपेयी की सोच थी जिसने कश्मीर के नौजवानों में नई सोच पैदा की थी। अगर अटल जी को पांच साल औऱ मिल जाते तो कश्मीर की किस्मत बदल जाती। इस अधूरे काम को हम पूरा करेंगे।

करप्शन पर भी घेरा

मोदी ने कहा कि देश में इतना भ्रष्टाचार फैला है, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता। आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात क्यों नहीं आती। भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए या नहीं, लेकिन ये नहीं रोक सकते क्योंकि इनके हाथ काले हैं। राजीव गांधी कहते थे कि 15 पैसे पहुंच पाते हैं, तो वो कौन सा पंजा था जो रुपये का 15 पैसा कर देता था। जब तक रुपये को 15 पैसा करने वाला पंजा नहीं जाएगा तब तक करप्शन नहीं जाएगा।