नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज मुजफ्फरनगर में हुए दंगों पर सुनवाई के दौरान कहा कि दंगों को रोकने में यूपी सरकार नाकाम रही। शुरुआती दौर में ही दंगों को रोकने में यूपी सरकार ने लापरवाही बरती। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दंगों की सीबीआई जांच और एसआईटी बनाने से इनकार कर दिया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार के खिलाफ दंगों पर सही तरीके से कार्रवाई न करने के आरोप में याचिका दी गई थी, जिसके जवाब में अखिलेश सरकार ने कहा था कि वह आरोपियों को इसलिए गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि स्थानीय लोग पुलिस के काम में बाधा डाल रहे हैं। पिछले साल सितंबर में मुजफ्फनगर और शामली में हुए दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों परिवार बेघर हुए थे।