फर्रुखाबाद: जमीनी विवाद में पंचायत करने आये कन्नौज के युवको ने पुलिस को जमकर पीट दिया| पुलिस ने मारपीट करने वालो में से एक युवक को पकड़ लिया है| मगर पकड़ा गया युवक खुद को कन्नौज का बताकर सीधे अखिलेश यादव से सिफारिश करवा कर पुलिस की ऐसी तैसी करने की धमकी दे रहा था| लिहाजा पुलिस ये फैसला नहीं कर पा रही है कि खुद की पिटाई का मुकदमा लिखा जाए या नहीं| हालत ये है कि दरोगा जी तो ये सोचने पर मजबूर हो गए कि “पकडे गए युवक को छोड़े या फिर नौकरी”|
मऊदरवाजा थाना अंतर्गत गाव नूरपुर जसमई निवासी बबलू यादव का अपने पिता लज्जाराम यादव के साथ जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है| जिसकी पंचायत करने के लिए बबलू ने अपनी ससुराल जनपद कन्नौज के गुरुसहायगंज थाना अंतर्गत निकाह नानपुरवा बारामऊ से अपने सालो को बुलाया था| बारामऊ से सहवीर, रावेन्द्र, जयवीर पुत्र रामसनेही और गोपाल यादव पुत्र होरीलाल यादव मारुती वैन से तमंचे डंडे हाकी लेकर रायपुर चौकी पहुचे| पंचायत रायपुर चौकी में होनी थी| रायपुर चौकी की पुलिस पंचायत में शामिल करने के लिए बबलू के पिता लज्जाराम को बुलाने गयी| काफी देर तक जब पुलिस और लज्जाराम रायपुर चौकी नहीं पहुचे तो पंचायत करने आये चारो युवक मारुती वैन से खुद नूरपुर के लिए निकल पड़े|
नूरपुर जाते समय रास्ते में सिरोली मार्ग पर मस्जिद के पास सामने आ रहे एक साइकिल सवार से मारुती वैन टकरा गयी| संतुलन खोकर वैन गड्डे में गिर गयी| इसके बाद वैन चला रहा गोपाल वैन से बाहर निकला| इसी बीच ग्रामीणो ने साइकिल सवार को टक्कर लगने के पीछे वैन की गलती मान गोपाल के एक थप्पड़ रसीद कर दिया| इस पर गोपाल बौखला गया और कार के अंदर से डंडा निकाल साइकिल सवार को ही जमकर पीटने लगा| साइकिल सवार दौड़ रहा था और उसके पीछे गोपाल उसे दौड़ा दौड़ा कर पीट रहा था| इसी बीच मऊ दरवाजा थाने के इंचर्ज का हमराह सिपाही धर्मेन्द्र और रायपुर चौकी पर तैनात सिपाही किशन दूसरी तरफ से आ रहे थे| उन्होंने एक युवक को पीटता देख उसे रोकना चाहा और पीटने वाले गोपाल के हाथ रसीद कर दिया| इस पर चारो युवक दोनों सिपाहियो पर पिल पड़े और जमकर पिटाई कर दी| मौका देख कर तीन युवक भागने में कामयाब हो गए मगर गोपाल यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया|
पंचायत तो क्या होनी थी चौकी में एक नई पंचायत का जन्म हो गया| गोपाल को दोनों सिपाही पकड़ कर चौकी ले आये| थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि वैन में हाकी डंडे और तमंचा बरामद हुआ है| सूचना पर थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा श्रीकांत यादव मौके पर पहुचे और पूरे मामले की जानकर की| इस दौरान गोपाल आस्तीने चढ़ाते हुए पुलिस से कहा कि कन्नौज में रहता हूँ, अभी फोन लगाता हूँ.. तुम्हारी इतनी हिम्मत हो गयी मुझ पर हाथ चला दिया| अब पुलिस के सामने बड़ी समस्या है| सपा की सरकार है किसका फोन आएगा….| पकडे गए युवक को छोड़े या नौकरी छोड़े इस कसमकश में खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं लिखा गया है| गोपाल पुलिस हिरासत में है|