हर-हर मोदी का नारा लिखे प्रचार रथ भाजपा ने काग्रेसी नेता के दरवाजे से किये रबाना

Uncategorized

BJP PRACHAR VAHANफर्रुखाबाद : बीजेपी ने आज भाजपा के प्रचार रथ को झंडी दिखा कर विधानसभा बार इनकी शुरुआत कर दी| रथो को काग्रेस नेता के आवास के बाहर से झंडा दिखाकर रवाना किया गया| बीजेपी नेताओ ने जमकर नारेवाजी की गयी| मोदी रथ एक महीने तक जनपद में रहकर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदबार नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी सीडी को दिखाकर गाँव गाँव प्रचार कर बीजेपी के लिये वोट करने के लिये प्रेरित करेगे |

[bannergarden id=”8″]
काग्रेस नेता लालू यादव के बढपुर व्लाक के निकट बने आवास के चबूतरे पर रथो को खड़ा किया गया, बीजेपी नेताओ ने वही जमकर मोदी व बीजेपी के लिये नारे बाजी की| मोदी रथ को बीजेपी नेत्री मिथलेश अग्रवाल ने झंडा दिखाकर रवाना किया, चार मोदी रथ जनपद केविधानसभा अमृतपुर ,भोजपुर ,कायमगंज के लिये रथ भेजे गये है | रथो पर नारे में परिवर्तन नहीं किया गया है| हर हर मोदी ,घर घर मोदी का नारा भी लिखा था|
[bannergarden id=”11″]
हर हर मोदी के नारे को लेकर पुरे देश में विरोध शुरु हो गया था और इसे खुद मोदी ने ही बोलने से इंकार कर दिया है | और पार्टी कार्यकर्ताओ को भी इस नारे को ना लगाने की अपील की थी | पार्टी ने नया नारा भी दिया था- हर न्र मोदी, घर घर मोदी| इसके बाद भी कार्यकर्ता नारे का इस्तेमाल करने से वाज नही आ रहे है | रथ 22 अप्रैल तक जनपद में रहेगे और बड़ी विधानसभा में दो रथो को भेजने की तैयारी चल रही है |

इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार , महामंत्री विमल कटियार ,प्रांन्शु दत्त , मुकेश राजपूत , पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत , रामवीर शुक्ला , रुपेश गुप्ता ,हिमांशु गुप्ता ,प्रभात अवस्थी आदि रहे |