फर्रुखाबाद: रविवार को मोहम्मदाबाद कस्बा चौराहे पर सपा प्रत्याशी के पुत्र डा.सुबोध की लग्जरी कार में टक्कर मारने वाले बोलेरो चालक के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया है। हाई प्रोफाइल और सत्ताधारी राजनैतिक दल के नेता से जुड़े होने के कारण इस मामले की गहन जाँच के लिए पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों की फोरेंसिक जांच कराई है।
[bannergarden id=”8″]
जनपद एटा कोतवाली देहात के गांव लहरा निवासी चालक सुभाष चंद्र यादव ने रविवार रात थाने में तहरीर दी कि वह आर्य नगर एटा निवासी विशाल सिंह की फार्च्यूनर लग्जरी कार यूपी 82 टी-0007 चलाते हैं। वह अपनी लग्जरी कार से बेवर से लौट रहे थे। कार में मालिक विशाल पीछे बैठे थे। जबकि आगे डा.सुबोध यादव बैठे थे। उनकी कार मोहम्मदाबाद कस्बा चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी थी। तभी ताजपुर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो जीप यूपी 82 एम- 8393 के चालक रामबहादुर निवासी गांव गुनामई थाना अलीगंज जनपद एटा ने जानबूझकर उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सदाकत निवासी कैथन नगला भी घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने बताया कि चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी लग्जरी कार में सवार डा.सुबोध यादव सपा के लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर यादव के पुत्र हैं और टक्कर मारने वाली बोलेरो भी एटा की है। इसलिए संभव है कि टक्कर मारने के पीछे लग्जरी कार में सवार लोगों की हत्या का प्रयास हो, इसलिए मामले की जांच गहनता से कराई जा रही है। क्षतिग्रस्त कार व बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। [bannergarden id=”11″]